EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : कमिश्नर दीपक रावत ने किया आईटीआई का औचक निरीक्षण

07:52 PM Nov 02, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत ने आज गुरुवार को आईटीआई हल्द्वानी विश्व बैक सहायतित ‘उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेण्ट परियोजना’ के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हल्द्वानी में 1586.10 लाख की लागत से चल रहे मरम्मत एवं सुदृढीकरण के कार्यों की अद्यतन स्थिति का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने मल्टीपरपज हॉल, गार्ड रूम, मुख्य गेट, टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, डीजी शैड, फायर टैक, पम्प रूम, इलैक्ट्रिकल सब स्टेशन, बैडमिनटन कोर्ट, सैप्टिंक टैक, सोक पिट एवं रेन वॉटर हारवेस्टिंग टैंक आदि का निरीक्षण किया।

Advertisement

इस दौरान आयुक्त संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न ट्रेड के लाभार्थियों से सवाल जवाब करते हुए करते हुए कहा बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उन्होंने कहा इन टेक्निकल ट्रेडों के माध्यम रोजगार मिलने की अपार संभावना होती है जिससे लाभार्थी को अपनी आर्थिक में सुधार लाने का मौका मिलेगा वहीं देश को औद्योगिक क्षेत्र में एक मजबूती प्रदान होगी।

उन्होंने आईटीआई के प्रधानाचार्य आरएस मार्तोलिया को जिन ट्रेडिंग में लाभार्थियों की संख्या कम है उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए, कहां प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आयुक्त ने संबंधित कार्यदायी संस्थान को कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता समयबद्व पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, आईटीआई के प्रधानाचार्य आरएस मार्तोलिया के अलाव आईटीआई के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related News