For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : बच्चों ने बताया बिजली जाने पर अंधेरे में खेलते है बैडमिंटन, कमिश्नर ने लगा दी क्लास

09:24 PM Jan 12, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   बच्चों ने बताया बिजली जाने पर अंधेरे में खेलते है बैडमिंटन  कमिश्नर ने लगा दी क्लास
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) ने शुक्रवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे बच्चों से कमिश्नर ने पूछा की गेम खेलते हुए बिजली जाने पर जनरेटर चलता है या नहीं। सभी बच्चों ने बताया कि बिजली जाने के बाद वे अंधेरे में ही बैडमिंटन खेलते है।

Advertisement

कमिश्नर रावत ने जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि हर हाल में आज ही जनरेटर ठीक कराके ही अपने घर को वापिस जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी खेल विभाग को आदेशित किया गया था कि इंडोर गेम के दौरान बिजली के जाते ही तुरंत जनरेटर चालू किया जाए जिससे बच्चे उजाले में खेल सके। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया जो कि खेद का विषय है।

Advertisement

आज के बाद दुबारा ऐसा मामला और लापरवाही सामने आई तो इसका संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने खेल अधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया की बिजली जाने के बाद जिस कार्मिक द्वारा जनरेटर को चालू किया जाएगा उसके नाम का लिखित ऑर्डर कर प्रतिलिपि डीएम और आयुक्त को भेजी जाए।

निरीक्षण में यह भी पता चला कि कोच समय से नहीं आते है। आयुक्त ने जिला खेल अधिकारी को आज से ही सभी कोच की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। इससे पूर्व कमिश्नर ने 04 करोड़ 77 लाख की लागत से लगभग पूर्ण हो चुके फुटबाल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया गया। कार्य उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया गया है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, खेल अधिकारी जानकी कार्की सहित खिलाड़ी और कोच मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement