For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर रावत, यहां पकड़ी प्रतिबंधित पॉलीथिन

09:40 PM Jan 07, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर रावत  यहां पकड़ी प्रतिबंधित पॉलीथिन
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) ने रविवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जानी। इसकी शुरुआत उन्होंने रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से की। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र में थोक सामग्री के गोदाम का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी है। यह कार्रवाई वनभूलपुरा ख्वाजा मस्ज़िद के पास किदवई नगर में की गई।

गोदाम से लगभग 70 क्विंटल प्रतिबंध पॉलिथीन (सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरी बैग) बरामद की गई। नगर निगम ने गोदाम में मिली प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरी बैग को जब्त कर लिया है। नगर निगम हल्द्वानी ने गोदाम के मालिक पर एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया है।

Advertisement

वहीं कुमाऊं दीपक रावत ने यहां 4 दुकानों और 1 बेसमेंट को सील करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए जिसके क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राधिकरण अधिकारी को दुकान व बेसमेंट सील की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

गोदाम के मालिक आशिफ ने बताया कि यह पॉलिथीन उनके द्वारा दिल्ली, देहरादून, बरेली, जिंदल इंडस्ट्री सिडकुल, रुद्रपुर से क्रय की गई है। जिसके उनके द्वारा क्रय की गई सिंगल यूज प्लास्टिक के जीएसटी बिल भी उपलब्ध कराए गए हैं इन सभी जीएसटी बिलों की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश डिप्टी कमिश्नर एसटीएफ हेमलता शुक्ला को दिये।

इस दौरान नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, डिप्टी कमिश्नर एसटीएफ हेमलता शुक्ला, जेई विकास प्राधिकरण अंकित बोरा, प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी समेत नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कुमाऊं कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी भी तरह से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री न की जाए। जो भी उसका इस्तेमाल करता है, उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। जहां भी ऐसे गोदाम पाए जाते हैं उन पर छापेमारी की जाए, ऐसे में आज उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

Advertisement


Advertisement
×