For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : पकड़ा सिलेंडर चोर और हो गया बाइक चोरी का भी खुलासा

09:50 PM Nov 10, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी   पकड़ा सिलेंडर चोर और हो गया बाइक चोरी का भी खुलासा
हल्द्वानी : पकड़ा सिलेंडर चोर और हो गया बाइक चोरी का भी खुलासा
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। इसे कहते हैं 'एक पंथ और दो काज'। पुलिस ने वादी की तहरीर पर जब सिलेंडर चोर को दबोचा तो उसके कब्जे से बरामद बाइक भी चोरी की निकल गई। अतएव महज 24 घंटे के भीतर पुलिस को दो घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हाथ लग गई।

जानकारी के अनुसार गत 09 नवंबर को वादी मुकदमा कुलदीप सिह भुल्लर पुत्र स्व. हरी सिह भुल्लर निवासी सीतापुर, किशनपुर, थाना चोरगलिया द्वारा थाना चोरगलिया को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया गया था कि गत दिवस समय करीब 01.45 बजे दिन में गेट के अंदर उनके मकान के आंगन में रखा हुआ HP गैस का सिलेंडर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सिलेंडर के नीचे से सफेद पेंट से वादी का नाम कुलदीप लिखा है।

Advertisement

थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में गठित हुई टीम

थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी द्वारा चोरी हुए सामान की बरामदगी हेतु एसआई बलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। आज रविवार को पतारसी सुरागरसी के उपरांत अभियोग से संबंधित चोरी हुए सिलेंडर की बरामदगी के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से गत 09 नवंबर को थाना कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज चोरी हुई बाइक संख्या UK04R-6613 भी बरामद की गयी। जिस कारण्एा अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी।

आरोपी ने कबूला जुर्म

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सिंधी चौराहे के पास से बाइक चोरी की तथा चोरगलिया क्षेत्र से भी सिलेंडर चोरी करने के बाद जंगल में कहीं छुपा दिया था। आज सितारगंज की ओर ले जाने के फिराक में था। उससे पहले ही चोरगलिया पुलिस गिरफ्त में आ गया। गिरफ्तार आरोपी अनुज गंगवार पुत्र सुरेन्द्र पाल गंगवार निवासी आसाम चौराहे के पास नोगवा मौहल्ला थाना नोगवा जिला पीलीभीत उप्र उम्र 25 वर्ष को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई बलवीर सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, भारत भूषण व जसकरन सिंह शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×