EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : पांच दिनों तक कमरे में पड़ा रहा रिटायर्ड महिला होमगार्ड का शव, बदबू आने पर पता चला

03:19 PM Jan 16, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | होमगार्ड से रिटायर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। लाश करीब पांच दिनों तक कमरे में पड़ी रही। बदबू आने पर मकान मालिक और पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हल्द्वानी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक बुजुर्ग महिला से मांस का कुछ हिस्सा गायब मिला। माना जा रहा है कि चूहों ने कुतरा होगा। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर 1 निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी 6 महीने पहले ही होमगार्ड से रिटायर हुई थीं। वो रामपुर रोड पर किराये के कमरे में रहती थीं। जबकि, उसके पति और इकलौते बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि, बेटी की उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में शादी हुई है।

Advertisement

पुलिस की मानें तो बुजुर्ग महिला के रिश्तेदार पड़ोस में ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को महिला का भतीजा उसे शाम के समय खाना देने आया था। इसके बाद करीब चार-पांच दिनों तक महिला की किसी ने खबर नहीं ली। बुधवार दोपहर को महिला के कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों और मकान मालिक को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में बुजुर्ग की मौत की सूचना पुलिस को दी।

वहीं, सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का बुरी हालत में शव पड़ा हुआ था। कमरे में तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि महिला लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement

Related News