EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : कल एचएन इन्टर कॉलेज में जिलाधिकारी का समाधान शिविर, होगा विभिन्न समस्याओं का समाधान

04:58 PM Sep 19, 2024 IST | CNE DESK
जिलाधिकारी वंदना
Advertisement

हल्द्वानी | 20 सितम्बर (शुक्रवार) को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम वार्ड संख्या 20 से वार्ड संख्या 30 तक एचएन इन्टर कॉलेज रामपुर रोड हल्द्वानी में अपराह्न 1 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया है कि 20 सितम्बर को एच. एन. इन्टर कॉलेज रामपुर रोड हल्द्वानी में जनसंवाद कार्यक्रम में जन्म मृत्यु, परिवार रजिस्टर की नकल, दाखिल खारिज के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, गर्भवती महिलाओ एवं लोगों का चेकअप के साथ ही औषधि वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया जनसंवाद शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जलसंस्थान, विद्युत, उरेडा तथा खाद्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की स्टॉल लगाकर जानकारी के साथ ही विभागों से सम्बन्धित आवेदन/शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।

Advertisement

Related News