EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : एसएसपी मीणा के आदेश पर एक्शन मोड पर जनपद पुलिस

05:26 PM Oct 10, 2024 IST | Deepak Manral
एसएसपी मीणा के आदेश पर एक्शन मोड पर जनपद पुलिस
Advertisement

धड़ाधड़ चालान, नशेड़ियों—हुड़दंगियों पर भी एक्शन

11 वाहन सीज, 26 डीएल निरस्त

डेढ़ लाख से अधिक का राजस्व जमा

ड्रिंक एंड ड्राइव पर 02 गिरफ्तार, कारें सीज

सीएनइ रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर जनपद पुलिस एक्शन मोड में आई और कानून व नियमों की अनदेखी करने वालों को सबक सिखाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 413 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई। 11 वाहन सीज व 26 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई तथा 1 लाख 55 हजार 500 रुपये का राजस्व जमा किया गया।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के निर्देशन जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 30 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Advertisement

उधर थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कार चालक विनय सिंह मेहरा पुत्र खीम सिंह मेहरा निवासी डोलपार भुजियाघाट जिला नैनीताल उम्र-37 वर्ष पर कार्रवाई हुई। वाहन चालक द्वारा अपने वाहन संख्या UK 04 G9105 आई 20 कार को नशे शराब में मदहोश होकर लहराते हुये चलाये जाता पाया गया। चेकिंग टीम द्वारा गोरखपुर तिराहे पर रोककर चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर लिया गया शराब पीकर वाहन चलाने के एक अन्य मामले में भी चालक पवन कुमार दुम्का पुत्र स्व हीरा वल्लभ निवासी खैरोला पाण्डे भीमताल की कार संख्या UK 04 L 0833 को भी सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई रविन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल हुकुम सिंह, हेड कांस्टेबल दीप कुमार, कांस्टेबल जीवन कुमार, ललित आगरी, वारिस अली व आशीष पडियार शामिल रहे।

Advertisement

Related News