For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : उधारी के 500 रुपये मांगने पर पिता-पुत्र ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

03:31 PM Jun 03, 2022 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   उधारी के 500 रुपये मांगने पर पिता पुत्र ने पीटा  इलाज के दौरान मौत
Advertisement

हल्द्वानी अपडेट। यहां एक व्यक्ति ने अपने उधारी के 500 रुपये मांगे तो पिता-पुत्र ने उसको पीट दिया। गंभीर हालत में उसको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज शुक्रवार को 16 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने एसटीएच में हंगामा काटा और पुलिस से आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement

उधारी के 500 रुपये मांगने पड़े भारी, पिता-पुत्र ने बेरहमी से पीटा

मिली जानकारी के मुताबिक, मल्लागोरखपुर निवासी मुकेश बेलवाल ने बताया कि उसके चाचा गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी ने कुछ समय पहले उनसे 500 रुपये उधारी में लिए थे। लेकिन रुपये वापस नहीं किए। 18 मई को राकेश ने रुपये लेने के लिए उसके चाचा को अपने घर पर बुलाया।

Advertisement

पढ़िये ख़बर — Click – ​पाक से राजस्थान होते हुए उत्तराखंड पहुंची ‘HEATWAVE’

गिरीश बेलवाल के घर पहुंचते ही राकेश व उसके दो बेटों ने मारपीट कर दी। इस दौरान उनके शरीर व हाथ पैर में गंभीर चोट आई। तभी से उनका एसटीएच में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। गिरीश की मौत से आक्रोशित स्वजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया।

Advertisement

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजनों को शांत कराया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में पिता-पुत्र के विरुद्ध कुछ दिन पहले मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज था। उन्होंने बताया मामले की जांच की जा रही है। मौत के बाद धाराओं को हत्या का बदला जाएगा।

पृथ्वी पर यह स्वर्ग है – विश्व प्रसिद्ध धरोहर पर्यटकों के लिए खुली ‘फूलों की घाटी’, देखें तस्वीरें

Advertisement

Advertisement