For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : तड़के सुबह घर में लगी आग; सिलेंडर फटा, फायर फाइटर्स ने पाया काबू

12:36 PM Jan 04, 2025 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   तड़के सुबह घर में लगी आग  सिलेंडर फटा  फायर फाइटर्स ने पाया काबू
Advertisement

हल्द्वानी | शनिवार तड़के सुबह काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नहर पार एक घर में आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन हल्द्वानी से एक टीम मौके पर भेजी गई। नहर पार घर होने की वजह से फायर फाइटर्स ने नहर से पाइप ले जाकर मिनी हाई प्रेशर की सहायता से आग पर काबू पाया।

इस आग में एक एलपीजी सिलेंडर फट गया जबकि फायर फाइटर्स ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो अन्य एलपीजी सिलेंडर को सकुशल बाहर निकाला। जिससे समय रहते एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Advertisement


Advertisement