हल्द्वानी : तड़के सुबह घर में लगी आग; सिलेंडर फटा, फायर फाइटर्स ने पाया काबू
12:36 PM Jan 04, 2025 IST
|
CNE DESK
Advertisement
हल्द्वानी | शनिवार तड़के सुबह काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नहर पार एक घर में आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन हल्द्वानी से एक टीम मौके पर भेजी गई। नहर पार घर होने की वजह से फायर फाइटर्स ने नहर से पाइप ले जाकर मिनी हाई प्रेशर की सहायता से आग पर काबू पाया।
Advertisement
इस आग में एक एलपीजी सिलेंडर फट गया जबकि फायर फाइटर्स ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो अन्य एलपीजी सिलेंडर को सकुशल बाहर निकाला। जिससे समय रहते एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Advertisement