EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : IPL टीम बनाने को लेकर हुए विवाद में दोस्त पर झोंका था फायर, दो गिरफ्तार

04:04 PM Apr 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | रामपुर रोड स्थित आनंदपुर में बीती 20 अप्रैल की रात किशोर पर फायर झोंकने वाले आरोपी सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि आनंदपुर हल्द्वानी निवासी सुशील कुमार मौर्य पुत्र किशन मौर्य ने पुलिस को तहरीर दी थी कि किशन ठाकुर ने उसके भतीजे वेदांत ठाकुर को जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया था, जिसमें वेदांत गंभीर रूप से घायल हो गया। वेदांत को पहले एसटीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत को गंभीर देखते हुए उसे राममूर्ति बरेली के लिए रेफर कर दिया गया।

Advertisement

इधर घटना को अंजाम देने के बाद किशन ठाकुर और सुरेंद्र सिंह वहां से फरार हो गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। बुधवार को पुलिस ने बेलबाबा मंदिर के पास मोतिया लाईन रामपुर रोड से किशन ठाकुर उर्फ बब्लू पुत्र स्व. कविराज ठाकुर निवासी ढालीपुर ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून और सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. करन शाही निवासी सूर्य विनायक वार्ड न. 05 चौकी सूर्य विनायक जिला भक्तपुर काठमांडू नेपाल को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि, सुशील मौर्य के साथ उनकी दोस्ती थी और उनका अक्सर उसके घर आना जाना लगा रहता था। 20 अप्रैल को आईपीएल में टीम बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था जिस कारण मारपीट व गुस्से में आकर हम लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में में उ.नि. दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी टीपीनगर, हे.कानि. दिगम्बर सनवाल कोतवाली हल्द्वानी, कानि. अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।

Advertisement

Related News