For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

04:07 PM Apr 03, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

Advertisement

भोटिया पड़ाव और भीमताल पुलिस ने 2 शराब तस्कर 13 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़े

प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में देवेंद्र सिंह राणा, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव व थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गौरव शर्मा पुत्र मोहन चंद शर्मा निवासी टैगोर कॉलोनी पॉलिसीट थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 38 वर्ष के कब्जे से संजय कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियां से कुल 10 पेटियों में प्रत्येक में 48-48 पव्वे कुल 480 पव्वे देसी शराब बरामद किया तथा भीमताल क्षेत्र के अलचौना बैंड भीमताल से प्रकाश चंद्र पुत्र आनंद सिंह निवासी बडेत कपकोट के कब्जे से 144 पव्वे देसी शराब बरामद कर उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली हल्द्वानी/ भीमताल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Advertisement

वहीं भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया ने भी चेकिंग के दौरान 3 तस्करों को 135 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया, जबकि एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। तीनों के विरूद्ध थाना चोरगलिया में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

1- शुक्ला तिराहा कच्चे मार्ग पर कुलदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम पसेनी थाना नानकमत्ता जिला उधनसिंह नगर उम्र 48 वर्ष को 35 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

2- सीतापुर गुरुद्वारा रोड तिराहे मार्ग पर गौलापार मे जगदीश सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी दोहरादम थाना किच्छा जिला उधनसिंह नगर उम्र 28 वर्ष को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

3- एन.के. कांटे के पास नदी को जाने वाले मार्ग पर झिंदर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम पसेनी थाना नानकमत्ता जिला उधनसिंह नगर उम्र 50 वर्ष को 50लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Advertisement