EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी समाचार : खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरने से चार साल के मासूम की मौत

10:59 PM Mar 09, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | आंगन में खेलते-खेलते चार वर्षीय मासूम घर के पीछे बनी पानी की टंकी में जा गिरा। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से यूपी के बदायूं जिला स्थित दातागंज के बिहारीपुर निवासी नरवीर गौलापार के देवलाडांठ खेड़ा में पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहता है। उसके सास-ससुर यहां खेत में बटाई का काम करते हैं। नरवीर खेत के काम के साथ ही मजदूरी करता है।

Advertisement

शनिवार को उसके सास-ससुर गांव गए थे। पत्नी की तबीयत ठीक न होने की वजह से वह सो रही थी। इसी बीच नरवीर का चार वर्षीय बेटा आयुष खेलते-खेलते घर के पीछे चला गया और पानी के टैंक में जा गिरा। कुछ देर बाद बच्चे की मौसी उसे ढूंढती हुई वहां पहुंची तो आयुष को टैंक में पड़ा देखा। शोर-शराबा सुनकर परिजन एकत्र हुए और टैंक से बच्चे को निकालकर बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी देर तक परिवार वाले पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रहे लेकिन पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

 

Advertisement

Related News