For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : दीपावली पर लगाई जुए की बाजी तो खैर नहीं, 9 गिरफ्तार

04:26 PM Oct 11, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी   दीपावली पर लगाई जुए की बाजी तो खैर नहीं  9 गिरफ्तार
हल्द्वानी : दीपावली पर लगाई जुए की बाजी तो खैर नहीं, 9 गिरफ्तार
Advertisement


52 ताश पत्तों की गड्डी संग बरामद किए 81 हज़ार

एसओजी व मुखानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

होटल में लग रही थी हार—जीत की बाजी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। दीपावली पर्व के मध्यनजर होने वाले जुए, सट्टेबाजी पर पुलिस की पैनी नजर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मताहतों को सख्त कार्रवाई के आदेश जारीकिए गए  हैं। जिसके अनुक्रम में गत रात्रि एसओजी व मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक होटल से 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 52 ताश पत्तों की गड्डी व 81 हजार रुपये बरामद किए गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 09 युवकों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को लगातार मिल रही शिकायत पर गत देर रात्रि बृहस्पतिवार को SOG व मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पनचक्की चौराहा के पास स्थित एक होटल में छापेमारी के दौरान कुछ लोग ताश पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलते पाए जाने पर मौके से 52 ताश की गड्डी व कुल 81,040 रुपये बरामद किये गये। आरोपियों के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा एफआईआर नंबर 181/24 धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी —

मुकेश बिष्ट पुत्र अमर सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष

रमेश चंद जोशी पुत्र गंगा दत्त जोशी निवासी लाखनमंडी चोरगलिया उम्र 31 वर्ष

राहुल मठपाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी प्रगति विहार नवाबी रोड गली नंबर 8 हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष

गौरव पुत्र नवीन चंद निवासी प्रगति विहार थाना हल्द्वानी उम्र 27 वर्ष

ललित पुत्र रमेश चंद निवासी केवीएम स्कूल के पास थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष

जितेंद्र सनवाल पुत्र पूरन चंद निवासी चंद्रावती कॉलोनी खड़िया फैक्ट्री के पास मुखानी उम्र 28 वर्ष

निषेश सिंह चौहान पुत्र बसंत सिंह निवासी सुभाष नगर गली नंबर 1 हल्द्वानी उम्र 29 वर्ष

नितिन भारद्वाज पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी खुरपिया फॉर्म किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष

दीपक आर्य पुत्र आनंद राम निवासी रोहिणी सेक्टर पश्चिमी दिल्ली उम्र 28 वर्ष

पुलिस टीम में यह रहे शामिल —

उपनिरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एसओजी, कांस्टेबल चंदन नेगी एसओजी, कांस्टेबल परविंदर सिंह

Advertisement


Advertisement
×