For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : गौला पुल वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद, लगातार बढ़ रहा जलस्तर

11:15 PM Sep 13, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   गौला पुल वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद  लगातार बढ़ रहा जलस्तर
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल समेत पहाड़ों में दो दिन से हो रही लगातार वर्षा के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी विभागों की टीमें लगातार युद्ध स्तर पर राहत और बचाव के कार्य में लगी हुई हैं। गौला नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण हल्द्वानी और काठगोदाम गौला पुल को सावधानी के तौर पर यातायात हेतु अस्थाई रूप से बंद किया गया है।

शुक्रवार को देर सांय डीएम वंदना सिंह ने काठगोदाम और हल्द्वानी गौला पुल का निरीक्षण किया। NHAI और रेलवे द्वारा गौला नदी के किनारे कराए गए सुरक्षा कार्यों को हो रही क्षति को देखते हुए डीएम ने गौला में पानी का जल स्तर कम होते ही आवश्यक स्थानों पर चैनलाइजेशन के कार्य करने के निर्देश पीड़ी एनएचएआई को दिए। उन्होंने कहा कि गौला पुल चोरगलिया सितारगंज टनकपुर नानकमत्ता का लिंक है। इसे सुरक्षित बनाए रखना विभाग की जिम्मेदारी है।

Advertisement

11 सितंबर से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गौला नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। पानी के बढ़ने से पुल को भी खतरा है। सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने पीड़ी एनएचएआई को निर्देश दिए है की जैसे ही पानी कम होना शुरू हो, तत्काल मशीन लगाकर चैनलाजेशन का कार्य शुरू किया जाए। इसके लिए एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा को वन विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने और आपदा राहत कार्य में रिस्पॉन्स टाइम को कम से कम रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा

हल्द्वानी और उसके आसपास पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, फिलहाल गौला नदी का जलस्तर 78 हजार क्यूसेक चल रहा है ऐसे में एहतियात के तौर पर काठगोदाम पुल और बनभूलपुरा से गौलापार होते हुए पीलीभीत को जोड़ने वाले पुल को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया बरसात से लगातार गौला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है एनएचआई द्वारा बताए जाने के बाद दोनों पुलों पर यातायात को रोक दिया गया है स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद से लगातार बारिश हो रही और प्रशासन की पूरी टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है।

Haldwani/Nainital School News : कल भी बंद रहेंगे सभी स्कूल

Advertisement


Advertisement
×