For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई महिला के बैग से सोने का हार चोरी, युवती गिरफ्तार

04:38 PM Oct 16, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई महिला के बैग से सोने का हार चोरी  युवती गिरफ्तार
Advertisement


हल्द्वानी समाचार | ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई महिला के बैग से 3 तोले का सोने का हार साफ कर फरार हुई युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है।

यहां पंचवटी कॉलोनी करायल निवासी विकास जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 अक्टूबर को उसकी पत्नी अन्न प्रासण कार्यक्रम के लिए पंचवटी कालोनी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई थी और अपने साथ जेवरात भी ले गयी थी, जहां किसी अज्ञात महिला ने सोने का हार चोरी कर लिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, इस दौरान चोरगरिया रोड़ उपखनिज निकासी गेट नन्धौर द्वितीय के सामने से एक युवती को स्कूटी संख्या UK04AG 2603 के उसके द्वारा चोरी किये गये सोने के हार के साथ धारा 303(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया। युवती की पहचान 21 वर्षीय जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास-विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने, थाना-हल्द्वानी के रूप में हुई है। युवती पर चोरी के पहले से 7 मुकदमे दर्ज है। सोने के हार की कीमत करीब तीन लाख रूपये बताई गई।

पुलिस टीम में उ.नि. दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी टीपी नगर, हे.का. दिगम्बर सनवाल, का. गगनदीप, का. अनिल गिरी, म.का. विमला टम्टा, का. तारा सिंह शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×