EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : गोबर गैस टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से पति-पत्नी की मौत

07:36 PM Aug 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गोबर गैस टैंक की सफाई करने गए पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दपंती मूलरूप से बदायूं जिले के रजऊ कस्बा के रहने वाले थे।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठोरिया नंबर फेस एक में गोशाला है। जहां पर बदायू जिले के रजऊ कस्बा निवासी 40 वर्षीय मटरू लाल काम करता था और परिवार के साथ यहीं पर रहता था। जगदीश के अनुसार रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया।

Advertisement

टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू उतर गया। दम घुटने से वह टैंक के अंदर बेहोश हो गया। 35 वर्षीय पत्नी रानी उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई। दोनों को बमुश्किल टैंक से बाहर निकाला गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। अभी किसी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस हृदय विदारक घटना तीन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हल्द्वानी (दुःखद खबर) : गौला में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

Advertisement

Advertisement

Related News