For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : आईआईटी रुड़की की टीम ने लिया गौला पुल का जायजा

12:40 PM Sep 19, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   आईआईटी रुड़की की टीम ने लिया गौला पुल का जायजा
गौला पुल
Advertisement

Haldwani News | गौला पुल की एप्रोच रोड के स्थायी समाधान के लिए बुधवार को आईआईटी रुड़की की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने काठगोदाम से बनभूलपुरा तक गौला नदी के बहाव की जानकारी ली। टीम की रिपोर्ट के आधार पर पुल को बचाने के कार्य होंगे।

एनएचएआई ने साल 2021 में साढ़े नौ करोड़ से फिर एप्रोच रोड बनाई थी। पर यह कार्य भी बीते शुक्रवार रात की आपदा में बह गया। एनएचएआई अब समस्या का स्थायी समाधान खोज रही है। बुधवार को आईआईटी रुड़की की टीम और एनएचएआई के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गौला नदी का निरीक्षण किया। आईआईटी टीम ने एनएचएआई को रेलवे स्टेशन से लेकर डाउन स्ट्रीम में पुल के बाद करीब 200 मीटर तक सर्वे कराने के लिए कहा। इसके साथ ही टीम ने गौला नदी के बहाव, कटाव, क्षेत्रफल आदि बारीकियां जानीं।

Advertisement

अब आईआईटी टीम इस पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट आने के बाद एनएचएआई के अधिकारी अपनी कार्ययोजना बनाएंगे। फिलहाल पांच पोकलेन गौला नदी को चैनलाइज करने का कार्य कर रही हैं। नदी का बहाव स्टेडियम की तरफ करने के बाद एनएचएआई ने मैपिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है।

Advertisement

पुल के पास बन सकती है रिटर्निंग वॉल

विशेषज्ञों की टीम ने चर्चा करते हुए कहा कि पुल को बचाने के लिए रिटर्निंग वॉल बनानी पड़ेगी। नदी में बहाव तेज होने से किनारों पर भू-कटाव की संभावना कम हो जाएगी। इससे नदी का बहाव सीधी दिशा में रहेगा। गौलापुल से सटी चोरगलिया रोड का निरीक्षण करने पंतनगर विवि की टीम बुधवार को आनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से टीम बुधवार को नहीं पहुंच सकी। अब टीम बृहस्पतिवार को चोरगलिया सड़क का निरीक्षण करेगी।

Advertisement


















×