हल्द्वानी ब्रेकिंग : पानी की मोटर के जरिए हो रही थी गैस की रिफलिंग, अवैध कारोबार का भंडाफोड़
हल्द्वानी समाचार | सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने गैस रिफलिंग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है, यहां रामपुर रोड स्थित आईटीआई के पीछे प्रगति विहार कॉलोनी में एक गोदाम में प्रदीप जायसवाल नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार किया जा रहा था।
इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को मिली और वह मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा की कुछ लोगों द्वारा घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की रिफलिंग बिल्कुल अलग ही अंदाज में की जा रही थी।
यह लोग पानी की मोटर के जरिए घरेलू और कर्मशियल गैस सिलेंडर से ऑटो में रिफलिंग करते है, ऐसे में उन्होंने यह बड़ी कार्रवाई की है, हालांकि पानी की मोटर के जरिए गैस की रिफलिंग का यह पहला मामला देखने को मिला है।
फिलहाल बड़ी संख्या में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर, रिफलिंग करने वाली पानी की तीन मोटर को पूर्ति विभाग ने कब्जे में लेते हुए सील कर दिया है।
प्राधिकरण द्वारा अवैध तरीके से चल रहे गोदाम को भी सील कर दिया गया है, अवैध रिफलिंग करने वाले प्रदीप जायसवाल और उसके अन्य साथी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। वहीं अवैध तरीके से दिए गए बिजली कनेक्शन पर भी कार्रवाई की जा रही है।