EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : आईटीआई का छात्र स्मैक तस्करी में गिरफ्तार

02:00 PM Feb 02, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | SOG और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने खटीमा से स्मैक लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने आ रहे एक युवक को चोरगलिया सितारगंज मुख्य मार्ग पर एमवीआर वन विभाग बैरियर के पास से 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement

जब्त स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। युवक ने अपना नाम 19 वर्षीय अभय पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम अमांऊ थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह बताया। अभियुक्त आईटीआई का छात्र है। पूछताछ में युवक ने बताया, वह स्मैक खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास से अपने दोस्त तुषार शर्मा से लाया। वह स्मैक को पहले वह खटीमा में बेचता था, अब हल्द्वानी में भी सप्लाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Advertisement

पुलिस टीम में अनीश अहमद प्रभारी एसओजी, उ.नि. (UT) दीपक बिष्ट थाना चोरगलिया, हेड.कानि. हेमंत सिंह एसओजी, हेड.कानि. ललित श्रीवास्तव एसओजी, कानि. चंदन सिंह एसओजी, कानि. नवीन भट्ट थाना चोरगलिया शामिल रहे।

Advertisement

Related News