For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर 42 दुकानों पर चली JCB

02:29 PM Dec 03, 2023 IST | CNE DESK
हल्द्वानी ब्रेकिंग   रामपुर रोड पर 42 दुकानों पर चली jcb
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, वन विभाग की टीम ने प्रशासन और पुलिस के सहयोग से रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज के पास बनी 42 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इनमें अधिकतर मेडिकल स्टोर शामिल है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।

दरअसल, वन विभाग द्वारा 1965 में रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज को जमीन लीज पर दी गई थी, जिस पर यहां 42 अवैध दुकानें बन गई। अब जमीन की लीज समाप्त हो गई है। इस मामले में मुकदमा काफी समय से कोर्ट में चल रहा था, बाद में कोर्ट ने सभी दुकानों को खाली करने के आदेश वन विभाग को दिए थे, इसके बाद हाईकोर्ट में दुकान स्वामियों ने नवम्बर तक का समय मांगा था और अब समय पूरा होने के बाद आज रविवार को वन विभाग की टीम ने प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सभी 42 अवैध दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

Advertisement

बता दें कि वन विभाग की जमीन में बनी 42 दुकानों को हटाने का काम शनिवार रात से शुरू हो गया था। रात को दुकानदार अपनी दुकान से सामान खाली करते हुए दिखे। रविवार सवेरे भी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों से सामान हटाकर ले जाने लगे। इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की एक जेसीबी टीम भी मौके पर पहुंची। जिन दुकानों से सामान हटा दिया गया था उन दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई दोपहर बाद भी जारी रही।

Advertisement

नगर निगम ऋचा सिह एवं वन विभाग एसडीओ ने बताया कि दुकान स्वामियों का हाईकोर्ट द्वारा दिया हुआ समय पूरा हो गया है, जिसके क्रम में रविवार को पुलिस दल के साथ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू हुई।

इस दौरान वन विभाग की एसडीओ शशि देव, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, लालकुआं सीओ संगीता, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ चोरगलिया भगवान महर, रेंजर रूप नारायण गौतम समेत वन विभाग और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Advertisement


















×