10 दिनों में खोले हल्द्वानी-कालाढूंगी-देहरादून स्टेट हाईवे : कमिश्नर रावत
हल्द्वानी | कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बीते कई दिनों से बंद हल्द्वानी-कालाढूंगी-रामनगर-देहरादून स्टेट हाईवे को 10 दिनों के भीतर ठीक करते हुए यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर इस मार्ग को खोलकर यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि लोगों को दूसरे रास्ते से जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा वैली ब्रिज बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
बता दें कि 31 जुलाई को भारी बारिश के कारण हल्द्वानी-कालाढूंगी स्टेट हाइवे पर चकलुवा में बनी पुलिया बह गई थी। तभी से बड़े वाहनों, बस, डम्पर आदि का आवागमन बंद हो गया था। जबकि छोटे वाहनों को चकलुवा ग्रामीण मार्ग से भेजा जा रहा है। बीते 1 अगस्त को जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि हल्द्वानी अशोक कुमार ने बताया था कि, पुलिया पर 100 फीट का वैली ब्रिज बनाया जा रहा है, जिसे 15 दिनों के भीतर निर्मित कर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया जायेगा।