For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी: जज फार्म में करंट लगने से मजदूर की मौत, हंगामा

02:05 PM Aug 10, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी  जज फार्म में करंट लगने से मजदूर की मौत  हंगामा
हल्द्वानी: जज फार्म में करंट लगने से मजदूर की मौत, हंगामा
Advertisement
















निर्माणाधीन भवन सील

हल्द्वानी। यहां जज फार्म स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद साथी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजन को तीन लाख का मुआवजा देने के बाद मजदूर शांत हुए। वहीं प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया।

ठेकेदारा को देना पड़ा 03 लाख का मुआवजा

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान में पानी का छिड़काव करते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिहार के मजदूर की मौत हो गई। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मोटर का तार लगाते समय उसे करंट लग गया। मजदूरों ने पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए ठेकेदार को आड़े हाथों लिया। मजदूरों का हंगामा बढ़ता देख ठेकेदार ने डेढ़-डेढ़ लाख के दो चेक मृतक के भाई राजकुमार को दिए।

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर का नाम सरल शाह 45 साल है, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मौलनिया गांव का रहने वाला था। मृतक निर्माणाधीन तिमंजिले मकान में पानी का छिड़काव कर रहा था। मेडिकल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सरल के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

Advertisement

Advertisement

×