EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी (दुःखद खबर) : पाल परिवार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, पाल स्टोन क्रेशर के स्वामी महेश पाल का निधन

12:52 PM Nov 24, 2023 IST | CNE DESK
पाल स्टोन क्रेशर के स्वामी महेश पाल (फाइल फोटो)
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से दुःखद खबर सामने आ रही है, प्रमुख उद्योगपति और बरेली रोड़ स्थित पाल स्टोन क्रेशर, पाल एलॉय के मालिक महेश पाल का लगभग 70 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद आज शुक्रवार सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि महेश पाल पिछले 5-6 सालों से कैंसर से पीड़ित थे।

हल्द्वानी के बृज बिहार निवासी महेश पाल का जन्म 8 अगस्त 1956 को हल्द्वानी शहर में हुआ था, वह पाल परिवार के सात भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे, वह अपने पीछे तीन बेटों और पत्नी को छोड़कर चले गए हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही पाल ग्रुप सहित शहर के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Advertisement

पाल कॉलेज के सीईओ निर्भय पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह उनके ताऊ महेश पाल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है। आज शुक्रवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच जायेगा, कल शनिवार सुबह 9 बजे राजपुरा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

एक महीने में दो भाइयों का निधन -

आपको बता दें कि पाल परिवार के लिए नवम्बर का महीना बेहद दु:खद बीता है, पिछले दिनों 5 नवम्बर को महेश पाल के बड़े भाई बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन रहे रमेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, 20 दिनों के भीतर अब पाल स्टोन क्रेशर के मालिक और उनके छोटे भाई महेश पाल भी परिवार को छोड़कर चले गए, एक ही महीने के भीतर दो भाइयों के निधन से पाल ग्रुप सहित शहर में प्रमुख व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement

हल्द्वानी : प्रमुख उद्योगपति व बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन रमेश पाल का निधन

Advertisement

Related News