EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी ब्रेकिंग : शोरूम के नजदीक कारों में लगी भीषण आग, Video...

12:30 PM Jun 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | भीषण गर्मी के चलते आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, आज मंगलवार सुबह बरेली हाईवे पर गोरापड़ाव स्थित एक कार शोरूम के बगल में ग्राउंड के अंदर खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ग्राउंड में खड़ी तीन गाड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया।

गनीमत रही कि समय रहते कर्मचारियों ने कई अन्य कारों को वहां से हटकर अलग किया। अन्यथा आग लगने की ये घटना बड़ा रूप ले सकती थी और शोरूम को बड़ा नुकसान हो सकता था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Advertisement

आग लगने के बाद शोरूम परिसर और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। इस दौरान बरेली रोड हाइवे पर लोगों की भीड़ लग गई। आग शोरूम के पिछले हिस्से स्थित यार्ड में लगी। यार्ड में बड़ी संख्या में गाड़ियां रिपेयर होने के लिए आई थी। इस अग्निकांड में तीन गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं।

अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि गोरापड़ाव में कार शोरूम में आग लगी है। इसके बाद मौके पर अग्निशमन की गाड़ियों को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की घटना में तीन गाड़ियां जलकर खाक हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग से कितने का नुकसान हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार शोरूम KIA कंपनी का है।

Advertisement

Advertisement

Related News