30 सितंबर को बंद रहेगा हल्द्वानी बाजार
02:17 PM Sep 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
हल्द्वानी समाचार | सड़क चौड़ीकरण की सीमा 9 मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर किए जाने के विरोध में 30 सितंबर को हल्द्वानी बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। इस सम्बन्ध में शनिवार को संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने पत्रकार वार्ता की। इसमें व्यापारी हेम चंद्र बल्यूटिया ने कहा कि व्यापारी 9 मीटर सड़क के लिए तैयार हैं, लेकिन जिलाधिकारी का कहना है कि 12 मीटर सड़क बनाई जाएगी। जिसका विरोध है। इसलिए 30 सितंबर को इसके विरोध में हल्द्वानी का बाजार बंद रहेगा।