For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : सोशल मीडिया, पोर्टल, वेबसाइट पर MCMC की नजर, जानें नियम

03:45 PM Mar 19, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   सोशल मीडिया  पोर्टल  वेबसाइट पर mcmc की नजर  जानें नियम
Advertisement

हल्द्वानी | नोडल अधिकारी एमसीएमसी/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक मीडिया, पोर्टल, वेबसाइट आदि संचालित करने वाले बिना अनुमति के प्रचार सामग्री का प्रकाशन एवं सोशल मीडिया में अपलोड करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

शिकायत पाए जाने पर आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप संबंधित सोशल मीडिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में एमबीपीजी कॉलेज कक्ष संख्या-5 में अनुमति हेतु एमसीएमसी कार्यालय सक्रिय हो गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी एवं अनुमति हेतु दूरभाष नम्बर- 05946-297148/297136/297146 /297137 तथा टोल फ्री नंबर 1950 है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम की मेल आईडी loksabhacontrolroomnainital24@gmail-com और एमसीएमसी की mcmcnainital2024@gmail-com पर सम्पर्क कर सकतेे है।

Advertisement

Advertisement


Advertisement
×