For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी/लालकुआं : गौला में जल्द सुचारू होगा खनन कार्य, 6 सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति

09:23 PM Jan 05, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी लालकुआं   गौला में जल्द सुचारू होगा खनन कार्य  6 सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

हल्द्वानी/लालकुआं समाचार | गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों का आंदोलन विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में समाप्त हो गया है।

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले गौला नदी के वाहन स्वामी फिटनेस को प्राइवेट करने, जीपीएस की वाध्यता, रॉयल्टी को निजी हाथों में देने समेत अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलनरत थे, गुरुवार को वाहन स्वामियों की बेरीपड़ाव में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

इस दौरान क्रेशर स्वामियों द्वारा 29 रुपए भाड़ा देने का सहमति पत्र दिया गया, साथ ही प्रशासन ने जीपीएस की वाध्यता को मई 2024 तक लागू नहीं करने, वाहनों के फिटनेस को जिला प्रशासन की चार सदस्यीय टीम की देख रेख में सरकारी रसीद के अनुरूप ही जमा करने, 10 जनवरी तक गौला नदी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे स्थापित करने समेत तमाम मांगों पर सहमति बनी।

समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी छह सूत्रीय मांगों को मान लिया है। 10 जनवरी के बाद जब कंप्यूटर कांटे लगेंगे तो गौला से सुचारू रूप से उपखनिज निकासी शुरू कर दी जाएगी। समिति के महामंत्री जीवन कबडवाल समेत अन्य वाहन स्वामियों ने शासन प्रशासन का आभार जताया।

बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष रमेश चंद जोशी, इन्द्र सिंह नयाल, रमेश कांडपाल, गणेश बिरखानी, मनोज बिष्ट, बिरेंद्र दानु, कविंद्र कोरंगा, पंकज दानू, भगवान धामी, पूरन पाठक, जीवन बोरा, सुरेश चंद्र जोशी, राजू चौबे, लक्ष्मी दत्त पांडे, लक्ष्मी दत्त जोशी, इंद्र लाल, सुंदर मलवाल, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, खीमा बलसूनी सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement




















×