हल्द्वानी : बलेनो कार से बरामद हुआ 2 लाख से अधिक कैश
हल्द्वानी समाचार | अगर आप भी किसी वाहन या साथ में कैश लेकर चल रहे है तो सतर्क हो जाए, लोकसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता के बाद ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चल रहा है। ऐसे में अगर आप अनाधिकृत रूप से 50 हजार से अधिक कैश लेकर चल रहे तो आपसे पूछताछ की जाएगी।
यहां थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम/ एसएसटी टीम ने चौकी बैलपड़ाव के पास चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है, ऐसे में वाहन संख्या- यूके-18एल-6363 कार बलेनो को चैक किया तो वाहन स्वामी नवचेतन सुधा पुत्र राजकुमार निवासी- गढ़ीनेगी काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर के वाहन से कुल- 206000 रूपये (दो लाख छः हजार रूपये) बरामद किये गए। बरामद राशि के सम्बन्ध में वाहन स्वामी नवचेतन सुधा कोई भी स्पष्ट जानकारी/प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में राजेश कुमार (टीम प्रभारी), सुरजीत सिंह रावत, हे.का. ह्रदयेश कुमार, का. ललित बिष्ट, वन आरक्षी तारादत्त, हो.गा. मोहन चन्द्र जोशी, सन्तोष गोस्वामी (वीडियाग्राफर) शामिल रहे।
आचार संहिता : कार चालक ने रखे थे 95 हजार कैश, धनराशि हुई जब्त
Advertisement