EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : नगर निगम ने जारी किया फरमान, इस दिन होगी बैठक; पढ़ें खबर…

09:41 PM Jan 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल बरेली रोड पर आये दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मंगल पड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना हैं। ऐसे में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के ओर से एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि प्रथम चरण में मंगलपड़ाव से बॉम्बे क्राकरी तक सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर की दूरी तक स्थित राजकीय सम्पत्तियों, दुकान स्वामियों व नगर निगम के दुकान किरायेदारों का चिन्हीकरण कर लिया गया हैं। चिन्हीकरण के बाद प्रभावित व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन नैनीताल के समक्ष आपत्ति व सुझाव प्रस्तुत करने के लिए लिखित व मौखिक प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये गये।

Advertisement

जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल द्वारा आज एक पत्र लिखकर प्रभावितों के साथ संवाद स्थापित कर समस्या का समाधान करने की अपेक्षा की गयी हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी, नैनीताल/ प्रशासक नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व्यवसायियों के सुझाव प्राप्त करने व आपत्तियों के निस्तारण के लिए आगामी 6 जनवरी को नगर निगम सभागार में 3:30 बजे, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई है।

Advertisement

जिसमें सांसद नैनीताल ऊधमसिंह नगर, प्रतिनिधि, विधायक हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र, निर्वतमान महापौर, नगर निगम हल्द्वानी, सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वतमान पार्षदगण, अध्यक्ष, समस्त व्यापार मंडल, हल्द्वानी-काठगोदाम, अध्यक्ष, ठेला-फड़ व टैम्पू यूनियन हल्द्वानी, समस्त चिन्हित प्रतिष्ठान स्वामी से बैठक में शामिल होने को अनुरोध किया है।

Advertisement

Related News