हल्द्वानी/नैनीताल : शिव मंदिरों में उमड़ी आस्था, गूंजा ओम नमः शिवाय
हल्द्वानी/नैनीताल | महाशिवरात्रि पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शुक्रवार को जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही भक्तों की खासी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले, हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयकारों के साथ जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।
सूर्योदय के साथ ही शिवालय में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हुआ। सुबह आठ बजे तक हर मंदिर के बाहर लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु हाथ में पूजा की थाली लिए भोले बाबा के दर्शन करने का इंतजार करते दिखाई दिए।
हल्द्वानी शहर के कालीचौड़, कालूसिद्ध, बेलबाबा मंदिर, शितला देवी मंदिर, पिपलेश्वर महादेव, पंचेश्वर, नंदेश्वर, शिव शक्ति धाम, हैड़ाखान मंदिर कठघरिया, शीतलाघाट, सिद्धेश्वर प्राचीन शिव मंदिर आदि शिव मंदिर गुलजार रहे। इसके अलावा आदि श्री कैलाश धाम (छोटा कैलाश), गुल्लरसिद्ध मंदिर रामनगर, कैंचीधाम मन्दिर सहित कई शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल से जलाभिषेक कर भोले बाबा को भांग-धतूरे व बेर का भोग लगाया। वहीं कई मंदिरों में रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया गया।
नैनीताल में शिव भक्तों की लगी कतारें
महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को नैनीताल के सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तों की खासी भीड़ रही। यहां मां नयना देवी मंदिर स्थित शिव मंदिर, हनुमानगढ़ तथा गुफा महादेव, ठंडी सड़क स्थित गोलू देवता मंदिर, पाषाण देवी मंदिर, शनि देव मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।