EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर पुल से नीचे गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

10:11 AM Jan 20, 2025 IST | DEEPAK ADMIN
Advertisement

हल्द्वानी| नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर बीती देर सायं दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां बाइक पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना नैनीताल रोड के आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड के पास की है। जहां युवक बाइक समेत पुल से नीचे गिर गए।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नैनीताल के जॉय विला कम्पाउंड निवासी हाईकोर्ट की अधिवक्ता लता नेगी का बेटा वैभव अपने दोस्त अर्पित चौहान के साथ हल्द्वानी आया था। बीते देर शाम दोनों हल्द्वानी से नैनीताल लौट रहे थे, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 70 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

Advertisement

सूचना पाकर ज्योलीकोट चौकी पुलिस दमकल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को गंभीर हालत में खाई से निकाला। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवक को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान

Advertisement

1- वैभव नेगी पुत्र पूरन नेगी, उम्र 22 वर्ष,निवासी- रोज विला कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल।

2- अर्पित चौहान पुत्र संजय चौहान,उम्र 21 वर्ष,निवासी

Advertisement

-तल्लीताल।

 

Related News