EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ फिर पकड़ा गया बिंदुखत्ता का नीलू

05:54 PM Dec 06, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ फिर पकड़ा गया बिंदुखत्ता का नीलू
Advertisement

📌 पहले भी करता रहा है चोरियां, थाने में मामले हैं दर्ज

📌 पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में किया मामले का खुलासा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। बुधवार को चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए लालकुआं पुलिस ने आरोपी निशुतोष भंडारी उर्फ नीलू को गिरफ्तार किया है। उसका पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें वह जेल भी गया था।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 04 दिसंबर को वादी सौरभ भंडारी पुत्र हीरा सिंह भंडारी निवासी कर रोड बिंदुखत्ता लालकुआं, नैनीताल ने थाना लालकुआं में तहरीर दी थी। जिसमें उसने कहा था कि उसके घर के सामने स्थित कार रोड से उसकी मोटरसाइकिल, केटीएम ड्यूक 390, रजिस्ट्रेशन नंबर UK04 AK-2796 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में धारा 303 (2) BNS पंजीकृत कर मामले की विवेचना उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के सुपुर्द की गई।

Advertisement

बृहस्पतिवार को दबोचा गया बाइक चोर

माल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और अभियुक्त की पहचान कर इसके बाद सुरागरसी और पतारसी करते हुए गत दिवस आरोपी निशुतोष भंडारी उर्फ नीलू पुत्र मनोज सिंह भंडारी, निवासी चंदन कोचिंग सेंटर के पास, इंदिरा नगर सेकंड बिन्दुखत्ता लालकुआं को गोला नदी किनारे रावत नगर को जाने वाले रास्ते से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें वह पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ थाना मुखानी में पूर्व से चोरी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई दीपक बिष्ट, कांस्टेबल दिलीप कुमार व रामचंद्र प्रजाति शामिल रहे।

Advertisement

Related News