हल्द्वानी : चाची की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार
हल्द्वानी | अपनी ही चाची की हत्या करने वाले भतीजे गौरव गुप्ता को पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है। मृतक 50 वर्षीय कुसुम गुप्ता के पति कालीचरण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, वह सोमवार को अपने काम से बाजार गया था समय लगभग 11 बजकर 42 मिनट पर मेरे किरायेदार विनोद कुमार का मेरे पास फोन आया और उसने मुझसे कहा कि लाला जी जल्दी घर आ जाओ आपकी पत्नी को किसी ने चाकू मार दिया। किसने मारा पूछने पर विनोद ने बताया कि जो पहले आपके यहां ताला लगाने आया था। इसके बाद मैं घर आया और अपने घर पहुँचा तो मेरी पत्नी कुसुम गुप्ता घर के अन्दर फर्श में लहुलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी और उसकी सांस चल रही थी।
पत्नी से पूछने पर उसने कहा बताया कि तुम्हारा भतीजा गौरव गुप्ता (गोपू) आया था उसने मुझे चाकू मारे हैं इसके बाद मैं आस-पड़ोस वालों की मदद से अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता को कृष्णा हॉस्पिटल ले गया। जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की और आज मंगलवार को 23 वर्षीय गौरव गुप्ता उर्फ गोपू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी बालाजी अस्पताल के पास गली नं. 1 कपिल कॉलोनी थाना मुखानी को कैंसर अस्पताल तिराहा से 100 मीटर आगे लाईफ लाईन तिराहा रोड रूद्राक्ष वाटिका के पास हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया।
भतीजों के झगड़े में मध्यस्थता बनी कुसुम का काल
पति कालीचरण गुप्ता के बड़े भाई के तीन बेटों के बीच संपत्ति बंटवारे के बाद चल रहे विवाद में मध्यस्थता करना कुसुम के लिए जानलेवा साबित हो गया। तीनों भतीजे मिल-जुलकर रहें और उनके घर में शांति रहे इसके लिए कुसुम और उनके पति कालीचरण विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। तीन-चार दिन पहले ही पति-पत्नी उनके घर जाकर हंगामे को शांत करके आए थे। बताते हैं कि उसके बाद से ही कालीचरण का हत्या आरोपी भतीजा घर से भागा हुआ था। मध्यस्थता के दौरान हुई किसी बात को लेकर आरोपी कुसुम से रंजिश मानने लगा था। दूसरे के घर में शांति बनाए रखने की कोशिश ने कुसुम के घर को सूना कर दिया।
कालीचरण के अनुसार, उनके बड़े भाई नरेश गुप्ता के तीनों बेटों में मुखानी क्षेत्र में विवेकानंद अस्पताल निकट स्थित मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बताया, उनके भाई ने एक बेटे को मकान का निचला कमरा दिया है और बाकी दो बेटों को ऊपर के दो कमरे दिए हैं। बताया कि इसके बाद भी छोटा बेटा गौरव इस बंटवारे से संतुष्ट नहीं है। इसके चलते गौरव के पिता ने बेटे को भरोसा दिलाया कि शादी के बाद उसे छत पर दो नए कमरे बनाकर देंगे। तीनों भतीजों के बीच संपत्ति बंटवारे के विवाद को शांत कराने को कुसुम व कालीचरण कोशिश में जुटे थे।