For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : डहरिया स्थित ट्यूबवेल से अन्य क्षेत्र में नहीं दी जाएगी कोई भी पाइप लाइन

10:17 PM May 30, 2022 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   डहरिया स्थित ट्यूबवेल से अन्य क्षेत्र में नहीं दी जाएगी कोई भी पाइप लाइन
Advertisement

हल्द्वानी। शिवाशीष कॉलोनी डहरिया स्थित मिनी ट्यूबवेल से क्षेत्र की पानी की समस्या के निदान एवं ट्यूबवेल पर अधिक लोड होने के कारण क्षेत्र की जनता एवं समितियों के सदस्यों की एक आम बैठक आज सोमवार को अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव के साथ संपन्न हुई।

इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव, सहायक अभियंता पांडे, अवर अभियंता सती एवं सहायक मनोज एवं बब्लू के साथ मिनी ट्यूबवेल का स्थानीय निरीक्षण किया और उन्होंने ट्यूबवेल की क्षमता को देखते हुए शिवाशीष कॉलोनी स्थित ट्यूबवेल से भविष्य में किसी अन्य क्षेत्र की पाइप लाइन नहीं देने का आदेश अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का दिया तथा क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी अन्य क्षेत्र को इस ट्यूबवेल से अन्यत्र पाइप लाइन नहीं दी जाएगी।

Advertisement

इस पर क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर की और जनता के आशाओं के अनुरूप कार्यवाही करने पर अधिशासी अभियंता एवं उनके स्टाफ को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।

बैठक में सामाजिक चेतना समिति के अध्यक्ष विशन सिंह नैनवाल, शिवाशीष कॉलोनी समिति के पूर्व सचिव आनंद सिंह भाकुनी, श्री ओम विहार कॉलोनी समिति के अध्यक्ष योगेश आर्य, बीएमएस कल्याण समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत, शिवा कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेश चंद, सत्यलोक कॉलोनी के जगत सिंह मेहरा के अतिरिक्त क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थिति थीं।

उत्तराखंड की दीक्षा जोशी ने UPSC में हासिल की 19वीं रैंक, बढ़ाया प्रदेश का मान

UPSC Civil Services Final Result 2021: देशभर में श्रुति शर्मा ने किया टॉप

Advertisement


Advertisement
×