हल्द्वानी : 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
02:23 PM Dec 26, 2023 IST | CNE DESK
हल्द्वानी समाचार | मुखानी पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब (खाम) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को मुखानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम पूरनपुर स्थित फॉरेस्ट चौकी के पीछे से 52 पाउचों में भरी करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब (खाम) के साथ प्रेम सिंह राजपूत पुत्र जीत सिंह निवासी जीतपुर नेगी मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रेम सिंह ने बताया कि कच्ची शराब का व्यापार वह पूरनपुर निवासी जोगेंद्र सिंह उर्फ जोनी के साथ मिलकर करता है जो कि वांछित चल रहा है।
पुलिस टीम में उनि. संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ रोड, का. सुनील आगरी, का. रविंद्र खाती, का. मनीष उप्रेती शामिल रहे।