EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : एसएसपी के निर्देश पर चला "ऑपरेशन ब्लैक मार्केट", 76 दुकानदारों के चालान

10:37 PM Feb 03, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को ऑपरेशन ब्लैक मार्केट चलाया गया। इस दौरान हर क्षेत्र में संचालित कबाड़ी, गैराज और मोटर मैकेनिकों की दुकानों पर चेकिंग की गई। जिला पुलिस ने 76 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे। साथ ही किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि न करने की हिदायत भी दी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 'ऑपरेशन ब्लैक मार्केट' चलाकर सख्ती के साथ पुराने सामान की खरीद-फरोख्त करने वाले कबाड़ी, मोटर गैराज आदि की चेकिंग की।

Advertisement

इस दौरान कई जगहों पर पुलिस को वहां के कर्मचारियों के न तो सत्यापन मिले और न ही माल की खरीद-फरोख्त से जुड़े पुख्ता दस्तावेज मिले। इसके चलते नैनीताल, हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, वनभूलपुरा, कालाढूंगी, भीमताल, रामनगर, मुक्तेश्वर, खनस्यूं सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने 76 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। साथ ही दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन और किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों में शामिल न होने की हिदायत भी दी।

Advertisement

Related News