For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : लापता रेंजर की तलाश में भीमताल पहुंची पुलिस

09:55 PM Dec 08, 2023 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   लापता रेंजर की तलाश में भीमताल पहुंची पुलिस
रेंजर हरीश चंद्र पांडे
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनात रेंजर हरीश चंद्र पांडे की तलाश करते हुए मुखानी पुलिस भीमताल पहुंच चुकी है। इधर पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी सहित रेंज के अन्य स्टाफ कर्मियों से भी पूछताछ की है।

Advertisement

ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज के रेंजर हरीश चंद्र पांडे को लापता हुए आठ दिन हो चुके हैं। मुखानी पुलिस को रेंजर की आखिरी लोकेशन भीमताल बाजार मिली है। एसओ मुखानी प्रमोद पाठक ने बताया कि कालू साई मंदिर से रेंजर भोटिया पड़ाव पहुंचे। उसके बाद वहां से टैक्सी में बैठकर भीमताल पहुंचे हैं। भीमताल बाजार और थाने के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी तस्वीर भी कैद हुई है। वहीं पुलिस ने भीमताल होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, जल पुलिस सहित वन कर्मियों व अन्य लोगों के बीच रेंजर की तलाश को लेकर आगाह कर दिया है। भाखड़ा रेंज में पेड़ कटने का मामला सामने आने के बाद से उनके तनाव में रहने की बात सामने आ रही है। इसके चलते मुखानी पुलिस ने सीडीओ सहित अन्य वन अधिकारियों से पूछताछ भी की है।

Advertisement

दिनभर अधिकारियों के साथ रहे थे रेंजर

मामले में सीडीओ शशि देव से भी बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि रेंजर के परिजनों की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। जिस दिन वे लापता हुए थे उस दिन कार्यालयी कार्य के चलते रेंजर पांडे अन्य रेंजर साथियों के साथ ही थे। दो वर्ष पूर्व भाखड़ा रेंज में तैनात रहे रेंजर के कार्यों की जांच चल रही थी। जांच टीम में वह भी शामिल थे। दिन में उन्होंने सभी अधिकारियों से अच्छे से बातचीत भी की थी। रही बात डांट-डपट की तो सीडीओ ने इससे साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि जांच की प्रक्रिया है। हालांकि, रेंजर को डांटना या धमकी देने जैसी कोई बात नहीं हुई है।

Advertisement
Advertisement