EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : पोलिंग पार्टियां रवाना, सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान

01:41 PM Jan 22, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए कल 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा। जिसके लिए नैनीताल जिले के 7 निकायों में वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई है। हल्द्वानी के MB इंटर कॉलेज कंट्रोल रूम से नैनीताल, भवाली, भीमताल, लालकुआं, हल्द्वानी, रामनगर और कालाढूंगी के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों को इलेक्शन किट उपलब्ध कराई गई। रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियों ने इलेक्शन किट लेकर उसका मिलान किया। मतदान को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जिन पोलिंग पार्टियों को दूरस्थ क्षेत्र में जाना है उनके लिए बसों और टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है। मतदान कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम को 5 बजे तक चलेगा।

Advertisement

निकाय चुनाव को लेकर एमबी इंटर कॉलेज में जिले का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिले के सभी निकायों हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल, भीमताल, भवाली व लालकुआं के लिए मतदान किट्स व बैलेट पेपर्स का होगा। जिले में सभी निकायों में कुल 164 मतदान केंद्र और 402 बूथ हैं। इनमें हल्द्वानी में 96 मतदान केंद्र व 289 बूथ, रामनगर में 19 केंद्र व 45 बूथ, नैनीताल में 21 केंद्र व 32 बूथ, भवाली में 7 केंद्र व 7 बूथ, भीमताल में 8 केंद्र व 10 बूथ, लालकुआं में 7 केंद्र व 8 बूथ, कालाढूंगी में 6 मतदान केंद्र व 11 बूथ शामिल हैं।

Advertisement

अति संवदेनशील व संवेदनशील बूथ

जिले में कुल 52 मतदान केंद्र 120 बूथ संवदेनशील और 71 मतदान केंद्र व 185 बूथ अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इनमें हल्द्वानी में 30 मतदान केंद्र व 86 बूथ संवेदनशील एवं 46 मतदान केंद्र व 144 बूथ अतिसंवेदनशील, रामनगर में 8 केंद्र व 18 बूथ संवेदनशील, 6 केंद्र व 14 बूथ अतिसंवेदनशील, नैनीताल में 5 केंद्र व 7 बूथ संवेदनशील एवं 12 केंद्र व 17 बूथ अतिसंवेदनशील, भवाली में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील, 2 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, भीमताल में 3 केंद्र व 3 बूथ संवेदनशील एवं 1 केंद्र व 2 बूथ अतिसंवेदनशील, लालकुआं में 2 केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील एवं 5 केंद्र व 6 बूथ अतिसंवेदनशील और कालाढूंगी में 2 मतदान केंद्र व 2 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।

Uttarakhand : कल बंद रहेंगे बैंक, निजी प्रतिष्ठान, फैक्टियों में रहेगी छुट्टी, संशोधित आदेश जारी

Advertisement

Advertisement

Related News