For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे अपडेट : बही पुलिया पर बन रहा वैली ब्रिज, फिलहाल इस रूट से जाये

04:54 PM Aug 01, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाईवे अपडेट   बही पुलिया पर बन रहा वैली ब्रिज  फिलहाल इस रूट से जाये
Advertisement

हल्द्वानी | हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाइवे पर चकलुवा में बनी पुलिया भारी बारिश में बह गई। जिससे यात्रियों और वाहनों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन को सुचारू करने के लिए फिलहाल पुलिया पर 100 फीट का वैली ब्रिज बनाया जा रहा है, इसको 15 दिनों के भीतर निर्मित कर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया जायेगा।

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि हल्द्वानी अशोक कुमार ने बताया कि, विगत दिनों 30 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण रामनगर-कालाढूंगी राज्य मार्ग संख्या-41 किमी 36 चकलुवा मे निहाल नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण पुलिया पूर्ण रूप से ध्वस्त होने के कारण बड़े वाहनों, बस, डम्पर आदि का आवागमन बंद हो गया था। उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों के लिए चकलुवा ग्रामीण मार्ग से वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि निहाल नाले के डाउनस्ट्रीम एवं मार्ग के सामानान्तर अस्थाई डाइवर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें बड़े वाहनों, बस, डम्पर कार आदि के वाहनों का आवागमन गुरुवार से प्रारम्भ कर दिया गया है।

Advertisement

अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि निहाल पुलिया पर 100 फीट का वैली ब्रिज का प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है जो कि 15 दिनों के भीतर निर्मित कर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया वर्तमान में रामनगर की ओर से आने वाले वाहन चकलुवा मार्ग से सामानान्तर अस्थाई तौर पर डाईवर्जन होते हुए हल्द्वानी को प्रस्थान करेंगे तथा हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहन शीशम गेट से ग्राम विदरापुर-रामपुर ग्रामीण होते हुए चकलुवा ब्रिज पर आयेंगे एवं कालाढूंगी की ओर प्रस्थान करेंगे।

हल्द्वानी : नाले में बहे बच्चे की दूसरे दिन भी तलाश जारी

Advertisement


×