EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : 6 दिनों तक चलेगा गौला पुल का मरम्मत कार्य, रूट रहेगा डायवर्ट

12:27 PM Aug 26, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

पहाड़ जाने वाले वाहन ध्यान दें - 6 दिनों तक गौला पुल का मरम्मत कार्य के चलते इस रूट से जाये

हल्द्वानी | कल मंगलवार 27 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक गौला पुल पर यातायात बंद रहेगा। इन 6 दिनों में गौला पुल के मरम्मत का कार्य चलेगा। इस दौरान यातायात रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 के किलोमीटर 92.750 पर गौला ब्रिज में मरम्मत कार्य हेतु सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए दिनांक 27 अगस्त 2024 से आगामी 6 दिवसों अर्थात 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन किया जाता है। लिहाजा 27 अगस्त से 2 सितंबर तक गौला ब्रिज रूट बंद रहेगा।

Advertisement

पुलिस ने जारी किया यातायात रूट डायवर्जन प्लान

नोट- नारीमन तिराहा से थाना काठगोदाम वन बैरियर व थाना काठगोदाम वन बैरियर से नारीमन तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

>> भारी वाहन हेतु डायवर्जन प्लान

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं नारीमन तिराहा से गोलारोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडॉट / ऊँचापुल से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन -
• मोतीनगर से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
• डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहे से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे। पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले कोई भी भारी वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग नहीं करेगा।

Advertisement

3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुँवरपुर /खेडा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए तीनपानी तिराहा से डिबेर कट होते हुए शीतल होटल तिराहे से पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- बड़ी सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बड़ी मण्डी द्वितीय गेट से सतवाल पैट्रोल पंप तिराहा होते हुए टीपी नगर तिराहा से पंचायतघर तिराहा होते हुए आरटीओ रोड का प्रयोग कर ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>> छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापार, बरेली रोड, रामपुर रोड एवं चोरगलिया रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन नारीमन तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से मंडी तिराहा होते हुए मंगलपड़ाव से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन रामपुर रोड से टीपीनगर तिराहा होते हुए आई०टी०आई० तिराहा से सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कुँवरपुर तिराहा / खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए बनभूलपुरा / तीनपानी तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- गोलापार रोड (खेडा, कुँवरपुर, कालीचौड़ आदि) से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन खेड़ा चौराहा से गोलापुल होते हुए बनभूलपूरा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
6- गोलापार रोड से हेड़ाखान की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन काठगोदाम थाना वन बैरियर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Advertisement

सरकार ने लोगों से फर्जी ई-मेल और ई-नोटिस से सावधान रहने की अपील की

Tags :
गौला पुल का मरम्मत कार्यगौला पुल मरम्मत कार्यगौला ब्रिज

Related News