For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, मौके पर डटे अधिकारी

02:54 PM Jul 05, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   भारी बारिश से नदी नाले उफान पर  मौके पर डटे अधिकारी
Advertisement
















Haldwani News | हल्द्वानी और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से मूसलाधार बरसात का क्रम जारी है, बरसात से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं लगातार हुई बारिश से दोपहर तक शहर की नहर ओवरफ्लो होनी शुरू हो गई।

बरसात होते ही सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके के लिए रवाना हो गए। रकसिया नाला, कलसिया नाला सहित दमुआढ़ूंगा, हाइडल गेट व जल भराव वाले कई इलाकों का निरीक्षण किया। रकसिया नाले में तीन मवेशी पानी के तेज बहाव में फंस गए थे। जिन्हें प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला। लगातार हो रही बरसात की वजह से जगह-जगह पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। उधर गौला, नंधौर नदी का भी जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसे प्रशासन की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है।

Advertisement

हल्द्वानी : भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, मौके पर डटे अधिकारी

Advertisement

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया मौसम विभाग द्वारा आज और कल रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है, वह मौसम के हिसाब से ही घरों से बाहर निकले, अनावश्यक रूप से कोई बरसात में बाहर न निकले, प्रशासन की टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर है यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो लोग तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दें।

आपदा में लापरवाही पर डीएम सख्त

वहीं नैनीताल जिले में लगातार हो रही बरसात में सरकारी मशीनरी के एक्टिव रहने के निर्देश देने के बावजूद भी कई जगह विभागीय लापरवाही सामने आ रही है। लिहाजा जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि इस आपदा में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

हल्द्वानी में कई जगह सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं जिन पर तत्काल कार्य कराया जा रहा है, इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से बंद सड़कों को खोलने के लिए कंट्रोल रूम से मोनिटरिंग भी की जा रही है साथ ही सरकारी मशीनरी मौके पर मौजूद है या नहीं इसका भी क्रॉस चेक कराया जा रहा है जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मानसून के मद्देनजर सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन सहित सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

×