For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी (Big News) : रिश्वत लेते पकड़ा गया RTO का प्रशासनिक अधिकारी

09:18 PM Jan 09, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी  big news    रिश्वत लेते पकड़ा गया rto का प्रशासनिक अधिकारी
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | उत्तराखंड में अधिकारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे है, अभी बीते शुक्रवार को ही विजिलेंस ने उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में सहायक लेखाकार और काशीपुर ब्लॉक के जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। आज एक बार फिर विजिलेंस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए हल्द्वानी के देवलचौड़ चौराहा से आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी को 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में शिकायत की थी कि उसने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी, गाड़ी की आरसी कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिए आरटीओ कार्यालय रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी ने आरसी बनाने के एवज में 4 हजार रूपये की मांग की गई। और वह रिश्वत देना नहीं चाहता है, तथा वह उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।

Advertisement

शिकायतकर्ता की शिकायत पर विजिलेंस टीम को जांच पर तथ्य सही मिले, तत्काल ट्रैप टीम का गठन कर आज मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी फेस-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी से पूछताछ कर रही है।

विजिलेंस टीम ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई रिश्वत मांगता है तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp नम्बर 9456592300 पर 24 घंटे संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है। वहीं निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने टीम को नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

हल्द्वानी : 9 हजार की रिश्वत लेता लेखाकार गिरफ्तार

Uttarakhand : अब जेई दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

Advertisement


Advertisement
×