EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी ब्रेकिंग : अफसाना की मौत का राज खुला, पुलिस ने पति को यहां से पकड़ा

04:27 PM May 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | निलियम कॉलोनी मार्ग पर स्थित फार्म नंबर-3 में हुई आस्था उर्फ अफसाना की हत्या के मामले में पुलिस को लगभग 25 दिन बाद सफलता मिली है, पुलिस ने अफसाना के पति सौरभ राज को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया और उसके पास से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया गया।

दरअसल, 10 अप्रैल को निलियम कॉलोनी मार्ग पर स्थित फार्म नंबर-3 में किराए के कमरे में आस्था उर्फ अफसाना का शव मिला था, तभी से उसका पति अपनी दोनों बच्चियों के साथ फरार था, अफसाना को गला घोंटकर मारा गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई थी।

Advertisement

11 अप्रैल को आस्था के पिता शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व. छोटे निवासी वार्ड नं.- 14 सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर ने पुलिस को बताया था कि अफसाना की शादी सात साल पहले रुद्रपुर के ही सौरभ राज पुत्र सोनू निवासी- सुभाष कॉलोनी के साथ हुई थी, वह अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी। आगे पढ़ें...

Advertisement

मामला दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया, पुलिस टीमों ने बरेली, बैंगलोर, अयोध्या, आगरा, रुद्रपुर आदि स्थानों में सर्विलांस, सीसीटीवी अन्य माध्यमों से पूछताछ ढॅूढ खोज शुरू की, इस बीच एक टीम उ.नि. दिनेश जोशी व उ.नि. संजीत राठौर एसओजी जानकारी मिली कि मृतका अफसाना का मोबाईल बरेली के किसी व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जा रहा है, पूछताछ में बताया कि मोबाईल को उसने एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था।

इसके बाद टीम ने मथुरा जाकर सौरभ राज की तलाश शुरू की, जहां टीम को पता लगा कि सौरभ अपनी दोनों बच्चियों का मथुरा के किसी संस्था में दाखिला कराने वाला है दाखिले हेतु जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए वह वापस रुद्रपुर स्थित अपने घर गया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रुद्रपुर में सौरभ की तलाश की जहां 3 मई की रात रुद्रपुर गल्ला मण्डी के पास से सौरभ को गिरफ्तार किया। साथ ही सौरभ संग दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

पूछताछ में बताई हत्या की वजह

सौरभ राज (29 वर्षीय) ने पूछताछ में बताया कि, वह अपनी पत्नी आस्था उर्फ अफसाना (27 वर्षीय) पर आये दिन शक करता था, जिस कारण आये दिन हमारे बीच विवाद होते रहता था, तंग आकर मैंने 8 अप्रैल 2024 को अपनी पत्नी का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी तथा अपनी दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया। जहां पुलिस ने मुझे रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया।

प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले के सफल अनावरण किये जाने पर पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 2,500 रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में

1- उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2- उ.नि. दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव
3- उ.नि. संजीत राठौर प्रभारी एसओजी
4- हे.का. ललित श्रीवास्तव एसओजी
5- का. चन्दन नेगी एसओजी
6- उ.नि. दीपक बिष्ट प्रभारी टीपी नगर
7- उ.नि. विजय मेहता प्रभारी मण्डी
8- हे.का. इसरार अहमद
9- का. अरविन्द साईबर सैल
10- का. राजेश साईबर सैल

 

Related News