For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला सरगना समेत 4 गिरफ्तार

09:04 PM Feb 20, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट  महिला सरगना समेत 4 गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में स्थित कलावती कॉलोनी के एक घर में सेक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस ने मौके से महिला सरगना एवं ग्राहक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया और पश्चिम बंगाल निवासी एक पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया।

Advertisement

पुलिस पूछताछ में महिला तान्या शेख ने बताया कि कलावती कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार का घर उसने 12 हजार रूपए प्रति माह किराये पर लिया था। जिसमें वह वैश्यालय चला रही थी। वैश्यालय चलाने वाली महिला तान्या शेख को शरीफा बेगम देह व्यापार हेतु महिलाएं उपलब्ध कराती थी।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज किया है। वहीं मकान मालिक प्रवीण कुमार को किरायेदार का सत्यापन न करने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5 हजार का नगद चालान किया।

हल्द्वानी : किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला सरगना समेत 4 गिरफ्तार

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी -

1- तान्या शेख उर्फ प्रियंका मंडल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनारूल शेख निवासी सोनाखाली थाना बासंती जिला कैनिग दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

2- सकलेन शेख पुत्र नवीरेल शेख उम्र 23 वर्ष निवासी सोनाखाली थाना बासंती जिला कैनिग दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

Advertisement

3- शरीफा बेगम पत्नी अली हैदर उम्र 25 वर्ष निवासी तेजपुर पोस्ट कोटा मुनि जिला इसाबेल थाना करीमगंज असम हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

4- फैजल खान पुत्र तस्लीम अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती काठगोदाम जनपद नैनीताल।

पुलिस टीम में नि. उमेश कुमार मलिक प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी, उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा कोतवाली हल्द्वानी, महिला हेड कांस्टेबल गीता कोठारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, कांस्टेबल घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल बंसीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी, चालक कांस्टेबल प्रदीप कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी

Advertisement