EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवक और 3 महिलाएं गिरफ्तार

11:14 AM Mar 31, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | एक बार फिर शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर देर रात नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में छापेमारी की, इस दौरान तीन महिलाएं और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

दरअसल, पुलिस और एएचटीयू की यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला ने सूचना के आधार पर नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर हल्द्वानी में छापेमारी की, जहां पुलिस को तीन महिलाएं और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

मौके पर हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में गोल्ड स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। वहीं एक व्यक्ति फाजिल जोकि गोल्ड स्पा सेंटर हल्द्वानी में देह व्यापार का संचालन कर रहा था वह मौके से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है।

अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अब तक की पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि देह व्यापार में लिप्त तीनों महिलाएं नेपाली मूल की है जिनके सत्यापन की पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी के नाम-पता

1- फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली, थाना बनभूलपुरा उम्र 21वर्ष।

2- सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर उ.सिं.नगर उम्र 19वर्ष।

Advertisement

3- योगेश पुत्र स्व. रमेश सिंह निवासी खानपुर थाना गदरपुर जिला उ.सिं.नगर उम्र 19वर्ष।

4- गौरी बिक पत्नी अमर उम्र 28 वर्ष निवासी शान्तिपुर थाना छिनचू जिला सुरखेत नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ.सिं.नगर।

5- प्रिया पत्नी जीवन उम्र 22वर्ष निवासी ऐरीबंग थाना घड़तीगांव जिला रोलपा नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ.सिं.नगर।

6- प्रियंका पत्नी जीवन उम्र 22वर्ष निवासी नौ नम्बर धनगढी नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ.सिं.नगर।

7- फाजिल निवासी ला.नं. 8 बनभूलपुरा (फरार अभियुक्त)

पुलिस टीम में

1- उ.नि. मंजू ज्याला प्रबारी ए.एच.टी.यू. हल्द्वानी नैनीताल।
2- उपनिरीक्षक देवेंद्र राणा, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव।
3- हेड कानि. संजीत राणा।
4- म.हे.कानि. गीता कोठारी ए.एच.टी.यू. हल्द्वानी नैनीताल।
5- कानि. घनश्याम रौतेला।
6- कानि. 180स.पु. महेन्द्र सिह भोज ए.एच.टी.यू. हल्द्वानी नैनीताल।

Related News