EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : पुलिस चौकी के अंदर ताश, SSP ने किया चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर

10:45 AM Jan 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस चौकियों का निरीक्षण चल रहा था। मामला 22 जनवरी की रात का बताया जा रहा है, जब एसपी सिटी हरबंस सिंह जब मुखानी थाने के अंतर्गत पड़ने वाली लामाचौड़ रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी करता नजर नहीं आया तो एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे जहां उन्हें चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते मिले अपने अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।

Advertisement

ड्यूटी छोड़कर चौकी के अंदर ताश के पत्ते फेंटकर जुआ खेल रहे चौकी इंचार्ज और उनके साथी स्टाफ को एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण में रंगे हाथ पकड़ लिया।

एसपी सिटी ने सोमवार देर रात ही घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को दी, मामले की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने भी अपने स्तर से जांच कराई। पुष्टि होने पर मंगलवार को एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

Advertisement

Related News