हल्द्वानी : हिरासत से संदिग्ध फरार, SSP ने किया चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित
हल्द्वानी | हिरासत में लिए गए संदिग्ध के फरार होने के मामले में नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले आरटीओ पुलिस चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस टीमें संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई हैं।
गौर हो कि बीते दिन शहर के मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ पुलिस चौकी में पुलिस कस्टडी से एक संदिग्ध फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फरार संदिग्ध का नाम प्रेम पाल है, जिसे पुलिस ने भारत नेपाल सीमा से हिरासत में लिया था। प्रेम पाल को कुछ महीने पहले हल्द्वानी में एक बड़े व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए आरटीओ चौकी लाई थी। इसी दौरान उसने शौचालय जाने की अनुमति मांगी और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस और एसओजी की टीमें संदिग्ध की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार को निलंबित किया है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों के प्रति पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने की चेतावनी दी थी। लेकिन इस बार लापरवाही बरतने पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया हैं। एसएसपी ने इस कार्रवाई को कड़ा संदेश बताते हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी सर्वोच्च प्राथमिकता से निभानी चाहिए और किसी भी परिस्थिति में तत्परता से कार्य करना चाहिए।
बताते चलें कि कुछ महीने पहले हल्द्वानी के एक बड़े कारोबारी के घर में महिला नौकरानी और उसके गिरोह द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर गिरोह ने लूट लिया था। पुलिस पिछले कई दिनों से इस घटना की खुलासा करने के लिए लगातार काम कर रही हैं। लेकिन अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। हल्द्वानी में पुलिस द्वारा संदिग्ध से पूछताछ की जा रही थी, इस दौरान आरोपी मौका पाकर पुलिस हिरासत से भाग गया।
बागेश्वर: मां की ममता फिर शर्मसार: 6 दिन की नवजात बच्ची झाड़ी में मिली