For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी (दुःखद खबर) : गौला में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

06:00 PM Aug 11, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी  दुःखद खबर    गौला में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां गौला नदी में नहाने के दौरान 10 वर्षीय किशोर तेज बहाव में बह गया। घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर गोरापड़ाव में किशोर का शव मिला। बताया जा रहा है कि किशोर दोस्तों के साथ नहाने गया था।

मिली जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा थानाक्षेत्र के राजपुरा निवासी राजेंद्र सिंह का 10 वर्षीय बेटा अमरजीत सिंह रविवार दोपहर 12:30 बजे करीब गौला नदी में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। लोगों की सूचना पर वनभूलपुरा पुलिस टीम ने अमरजीत की खोजबीन शुरू की तो घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर गोरापड़ाव के पास मिला। टीम ने किशोर को पानी से बाहर निकाला और एसटीएच भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि किशोर दोस्तों के साथ नहाने गया था। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि किशोर के पिता गुब्बारे बेचने का काम करते हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा पहुंचे। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया बच्चे को ठोकर लग गई थी, जिसके बाद वह गौला नदी में डूब गया। जिसका शव मिल गया है। जिसे पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पूरे मामले में मुआवजे को लेकर पूछताछ और जांच की जा रही है।

Advertisement


×