EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : पुलिस और एडवोकेट के बीच हुई मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, अधिवक्ताओं ने जजी कोर्ट में धरना प्रदर्शन किया

01:46 PM May 30, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी। लालकुआं के घोड़ानाला क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर पुलिस और एडवोकेट के बीच हुई मारपीट के बाद अधिवक्ता की पिटाई से अक्रोशित अधिवक्ताओं ने हल्द्वानी जजी कोर्ट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

जमीनी विवाद को लेकर पुलिस और एडवोकेट के बीच हुई मारपीट का मामला

बताते चलें कि रविवार को घोड़ानाला क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे खेत में कब्जे को लेकर विवाद के बाद एक पक्ष के अधिवक्ता एसडी जोशी का वीडियो बनाने को लेकर बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज चौधरी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच हाथापाई हो गई। जिसके बाद पुलिस अधिवक्ता को कोतवाली ले आई और उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।

Advertisement

जिसके बाद माले नेता बहादुर सिंह जंगी के नेतृत्व में भारी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के तमाम अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर विरोध जताया। इधर अधिवक्ता को पिटाई व उसके खिलाफ की गई कार्यवाही के विरोध में सोमवार को हल्द्वानी जजी कोर्ट में अधिवक्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने व मुकदमा वापस लेने की मांग की। चेतावनी दी की उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।

हल्द्वानी बार कार्यकारिणी के बैनर तले सुबह ही सभी लोग जजी परिसर में जुट गए। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बिन्दुखत्ता में पुलिस ने पहले अधिवक्ता संग अभद्रता की। उसके बाद गलत मुकदमा दर्ज कर लिया। परिहार के मुताबिक जजी परिसर में दोपहर में आम सभा बुलाई गई है। जिसमें इस मामले को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement

स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर

हल्द्वानी : एसएसपी ने किया निरीक्षक नागरिक पुलिस के दो जवानों का ट्रांसफर

Advertisement

Related News